दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो से किया स्टंट, वीडियो वायरल - People are risking their lives to make reel

रील बनाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. विगत कुछ महीनों में ऐसे दर्जनों वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें कभी युवक स्कार्पियो के बाहर आकर स्टंट कर रहा है तो कभी अंदर, तो कभी बाइक पर लोग शक्तिमान बन रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला नोएडा में देखा गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है.

जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो से किया गया स्टंट
जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो से किया गया स्टंट

By

Published : Jan 27, 2023, 12:36 PM IST

जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो से किया गया स्टंट

नई दिल्ली/नोएडा: फेमस होने की होड़ में हर आए दिन लोग सोशल मीडिया पर अपनी जान हथेली पर रखकर स्टंट करते नजर आते हैं. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो स्टंट करना एक आम बात हो गई है. खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों की भी जान जोखिम में डालना यहां के युवाओं की एक फितरत सी बन गई है. वहीं स्टंट करने वालों के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग कार्रवाई करने की बात कहता है. अब ऐसा ही कुछ नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल और फिल्म सिटी के रोड पर देखा गया, जहां एक जेड ब्लैक स्कॉर्पियो कार में सवार युवक द्वारा तेजी से म्यूजिक बजाते हुए स्टंट किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अब पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

स्कॉर्पियो से किया गया स्टंट: गणतंत्र दिवस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच नोएडा की सड़क पर कुछ यूं नजारा दिखा. सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रही स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट और तेज म्यूजिक बजाते हुए महामाया और फिल्म सिटी के बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रही थी. आप वीडियो में देख सकते हैं कि बेखौफ और बिल्कुल बिंदास स्कॉर्पियो सवार को न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह है, न मन में पुलिस का डर है. मानो चुनौती देकर कह रहे हो रोक सको तो रोक लो. यह हरकत अपने साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालने वाली थी. वहीं लोगों द्वारा स्टंट का वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया गया.

ये भी पढ़े:दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में व्यक्ति ने आपसी रंजिश में कई लोगों को मारा चाकू, 5 लोग घायल

डीसीपी ट्रैफिक का कहना:सोशल मीडिया पर स्कॉर्पियो से स्टंट करने के वीडियो पर पुलिस हरकत में आई है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि यातायात निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़े:IGI एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट को हाईजैक करने का ट्वीट करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details