नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले महीने से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस समय लोक नायक अस्पताल में डेंगू के कई मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के डिजास्टर वार्ड को डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू से निपटने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दे चुके हैं. चार दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी लोकनायक अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था.
इस महीने के पहले पांच दिनों में डेंगू के 105, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया का एक मरीज मिल चुका है. डॉक्टर लगातार लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पहले से डेंगू पीड़ित लोगों और बुजुर्गों को बचाव के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू करना चाहिए.
पहले से बीमार लोग अधिक सावधानी बरतेंः ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. राम एस उपाध्याय का कहना है कि दिल्ली समेत एनसीआर में अभी जलजनित व एन्फ्लूएंजा से लोग संक्रमित हैं. तकरीबन हर घर में इससे संक्रमित मरीज है. ऐसे में हम सबने कोरोना जैसी महामारी से जिस तरह लड़ा, बचाव किया और बचे, कुछ समय तक इन बीमारियों से भी बचने के लिए वही एहतियात बरतनी चाहिए. जो लोग पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें खास एहतियात बरतनी चाहिए, क्योंकि डेंगू, चिकनगुनिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों से प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं.
इसके कम होने से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. ऐसे में पहले से बीमार व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर की सलाह से जांच कराकर दवाएं लेनी चाहिए. कोई पहले से कैंसर का मरीज है और उसकी किमो या रेडियोथैरेपी चल रही है और वह डेंगू से पीड़ित हो गया तो प्लेटलेट्स जल्दी नीचे आ जाएगा. यह जानलेवा हो सकता है. इसलिए उसको विशेष एहतियात बरतनी चाहिए.