नई दिल्ली:दिल्ली में 45 साल के अंतराल के बाद आई भीषण बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बेघर हुए लोग के सामने अपनी अलग समस्या है. इधर, चुनी हुई दिल्ली सरकार और अफसरशाही के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शनिवार को मुख्य सचिव नरेश कुमार से डिविजनल कमिश्नर व राजस्व सचिव अश्विनी कुमार की शिकायत की. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत कैंप में पानी और टॉयलेट की किल्लत है. बिजली नहीं है और खाना खराब क्वालिटी का दिया जा रहा है. मंत्री ने यह तक कहा कि राजस्व सचिव ना तो फोन उठाते हैं और ना ही उनके मैसेज का जवाब देते हैं.
मंत्री के आरोप को बताया दुर्भाग्यपूर्ण:आतिशी द्वारा लगाए आरोप के बाद अश्विनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अगर जिम्मेदारी की बात है तो वह लेने के लिए तैयार हैं. हम दूसरों की तरह अपनी जिम्मेदारी और लोगों के ऊपर नहीं थोंप सकते हैं. अश्विनी कुमार ने कहा कि इस वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाने की आवश्यकता नहीं है. उनसे आज भी बात हुई है. आतिशी राजनीति कर रही है. ऐसे हालात में आरोप लगाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे विषम परिस्थिति में सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए.
एनडीआरएफ टीम को लेकर कही ये बात:राजस्व सचिव ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम गत 13 तारीख से अलग-अलग जगहों पर काम कर रही है. आईटीओ पर बैराज के गेट खोलने के लिए एनडीआरएफ की टीम मांगी जा रही थी, एनडीआरएफ की वह एक्सपर्टीज नहीं है. एनडीआरएफ का काम बचाव और राहत कार्य प्रदान करने का है. बैराज के गेट खोलने व तोड़ने जैसा इंजीनियरिंग का काम यह टीम नहीं कर सकती है. उनको (आतिशी) यह संदेश दिया गया. इसकी बजाय फ्लड कंट्रोल से कहें कि वह अपनी पूरी इंजीनियरिंग की टीम को इस काम में उतारें.