दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Corona Protocol : मास्क न लगाने पर दिल्ली में कटे 13,000 चालान

दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol In Delhi) का पालन कराने के लिए राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीमें विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं. सिर्फ दो दिन में पूरी दिल्ली में लगभग 13,000 चालान उन लोगों के काटे गए हैं, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर सख्ती बरती जा रही है.

By

Published : Jul 6, 2021, 5:40 PM IST

Revenue department active to follow corona protocol in Delhi
सख्ती

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों की जेब ढीली हो सकती है. भले ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो गए हों, लेकिन अब भी दिल्ली में राजस्व विभाग (Revenue department) की 149 टीमें विभिन्न इलाकों में लोगों के चालान काट रही हैं.


राजस्व विभाग (Revenue Department) से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 29 और 30 जून को पूरे दिल्ली में लगभग 13,000 चालान उन लोगों के काटे गए हैं, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था, लेकिन यह संख्या भी टारगेट से बहुत पीछे है, क्योंकि प्रतिदिन दिल्ली के हर एक जिले में तैनात टीमों को 1000 चालान काटने का लक्ष्य दिया गया है.

बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर सख्ती

Revenue Department के अधिकारियों की मानें तो दिल्ली के 11 जिले में सिर्फ दक्षिण पूर्वी जिले ने ही अपने टारगेट को पूरा किया है. 29 जून को दक्षिण पूर्वी जिले में 1000 से ज्यादा चालान किए गए, जबकि 30 जून को यह संख्या 1100 के पार पहुंच गई थी. अन्य जिलों की बात करें तो यह आंकड़ा 400 से 700 के बीच सिमट का दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-बुधवार को पुलिस ने किए 3058 चालान, मास्क नहीं पहनने पर 2492 हुए

गौरतलब है की बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों की हो रही उल्लंघना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कई बाजारों को बंद करने का भी निर्देश दिया है. लक्ष्मीनगर, नांगलोई मार्केट सहित कई मार्केट को बंद करने का आदेश स्थानीय प्रशासन द्वारा दिया जा चुका है. राजस्व विभाग के अधिकारियों की मानें तो भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है, ताकि कोरोना के प्रचार प्रसार को रोका जा सके.

इन जिलों में काटे गए इतने चालान

जिले टीम 29 जून 30 जून
सेंट्रल 11 584 677
ईस्ट 10 554 550
नई दिल्ली 14 391 395
नार्थ 34 747 807
नार्थ ईस्ट 9 703 702
नार्थ वेस्ट 10 488 541
शाहदरा 12 781 796
साउथ 10 579 465
साउथ ईस्ट 19 1056 1125
साउथ वेस्ट 10 363 334
वेस्ट 10 398 383

ये भी पढ़ें-नोएडा ACP ने मास्क न पहनने को लेकर पुलिस का काटा चालान

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस रोड पर दिखी मुस्तैद, कई वाहन चालकों के काटे चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details