नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों की जेब ढीली हो सकती है. भले ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो गए हों, लेकिन अब भी दिल्ली में राजस्व विभाग (Revenue department) की 149 टीमें विभिन्न इलाकों में लोगों के चालान काट रही हैं.
राजस्व विभाग (Revenue Department) से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 29 और 30 जून को पूरे दिल्ली में लगभग 13,000 चालान उन लोगों के काटे गए हैं, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था, लेकिन यह संख्या भी टारगेट से बहुत पीछे है, क्योंकि प्रतिदिन दिल्ली के हर एक जिले में तैनात टीमों को 1000 चालान काटने का लक्ष्य दिया गया है.
Revenue Department के अधिकारियों की मानें तो दिल्ली के 11 जिले में सिर्फ दक्षिण पूर्वी जिले ने ही अपने टारगेट को पूरा किया है. 29 जून को दक्षिण पूर्वी जिले में 1000 से ज्यादा चालान किए गए, जबकि 30 जून को यह संख्या 1100 के पार पहुंच गई थी. अन्य जिलों की बात करें तो यह आंकड़ा 400 से 700 के बीच सिमट का दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-बुधवार को पुलिस ने किए 3058 चालान, मास्क नहीं पहनने पर 2492 हुए