नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाया कि उनके रिटायर कर्मचारी कैशलेस इलाज के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि नॉर्थ एमसीडी ने रिटायरमेंट के समय अपने कर्मचारियों से लगभग 221 करोड रुपए वसूले थे लेकिन उन्हें कैशलेस इलाज की सुविधा अब तक नहीं मिल सकी है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी द्वारा रिटायर कर्मचारियों को हेल्थ फैसिलिटी मुहैया कराने का वादा किया गया था. लेकिन अभी कर्मचारी इलाज के लिए भटक रहे हैं. हाई कोर्ट ने इस मामले को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की खिंचाई भी की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा ए ग्रेड कर्मचारी से 1 लाख 20 हजार, बी ग्रेड से 78000, सी ग्रेड से 54000 और डी ग्रेड से 30 हजार रुपय रिटायरमेंट के समय प्रीमियम के तौर पर लिए जाते हैं, जिसके बदले उन्हें अपने रिटायर कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करानी होती है. लेकिन हैरानी की बात है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कैशलेस इलाज के लिए अभी तक किसी अस्पताल से अनुबंध ही नहीं किया है, जिस कारण उनके कर्मचारी इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं.