नई दिल्ली: रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज सुखबीर सिंह मल्होत्रा ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामा. उप मुख्यमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज ने थामा आप का दामन पार्टी को मिलेगी मजबूती: सिसोदियारिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज सुखबीर सिंह मल्होत्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाते वक्त दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इनके पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. मल्होत्रा जी के कानून के क्षेत्र में लंबे अनुभव का लाभ पार्टी के लीगल सेल को मिलेगा. यह भले ही रिटायर्ड हो चुके हैं लेकिन इनके काम करने की ललक अभी कम नहीं हुई है. इनके पार्टी से जुड़ने से पार्टी को निश्चित लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 256 नए मरीज, एक मरीज की हुई मौत
ये भी पढ़ें-उपचुनाव में AAP को वोट दें, केजरीवाल के हाथों को मजबूत करें- राघव चड्ढा
विचारधारा से प्रभावित होकर ली सदस्यता
सुखबीर सिंह मल्होत्रा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. कानून में मेरा लंबा अनुभव है और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिए काम कर सकूं.