नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण फैसला लिया, जिसमें प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अगले आदेश तक दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई. इस दौरान मकान के तोड़फोड़ के काम पर भी पाबंदी रहेगी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में हाई पॉल्युशन लेवल के कारण GRAP 3 लागू कर दिया है. (Restrictions on construction work and demolition again implement in Delhi)
सरकार ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता को बिगड़ने से रोकने के लिए निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया गया है. अब सिर्फ जरूरी कार्यों को ही छूट रहेगी. बाकी निर्माणों और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 399 पर रहा, जो गंभीर श्रेणी से सिर्फ दो पायदान नीचे है.