दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर फिर से प्रतिबंध, बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का फैसला - दिल्ली में हाई पॉल्युशन लेवल के कारण GRAP 3 लागू

राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर रोक लगा दी है. सरकार का कहना है कि स्थिति में सुधार होते ही रोक को हटा लिया जाएगा. इससे पहले दिसंबर के पहले हफ्ते में भी इसी तरह की रोक लगी थी. (Restrictions on construction work and demolition again implement in Delhi)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 6:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण फैसला लिया, जिसमें प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अगले आदेश तक दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई. इस दौरान मकान के तोड़फोड़ के काम पर भी पाबंदी रहेगी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में हाई पॉल्युशन लेवल के कारण GRAP 3 लागू कर दिया है. (Restrictions on construction work and demolition again implement in Delhi)

सरकार ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता को बिगड़ने से रोकने के लिए निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया गया है. अब सिर्फ जरूरी कार्यों को ही छूट रहेगी. बाकी निर्माणों और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 399 पर रहा, जो गंभीर श्रेणी से सिर्फ दो पायदान नीचे है.

नए साल पर स्थिति सुधरी तो मिलेगी छूटःदिल्ली सरकार ने कहा कि हम किसी के कार्य को रोककर उसका दिल नहीं तोड़ना चाहते हैं. हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. नए साल जनवरी में स्थिति में सुधार होने पर फिर से निर्माण कार्य लोगों द्वारा शुरू किया जा सकेगा.

दिसंबर के पहले सप्ताह में भी लगी थी रोकःदिसंबर के पहले सप्ताह में जब वायु प्रदूषण बढ़ा तो दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री ने निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगाई थी. वहीं, दीवाली के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से टीमें गठित हुई थी, जिनका काम यह देखना था कि कहीं निर्माण कार्य और तोड़फोड़ तो नहीं हो रही है.

दिसंबर के पहले सप्ताह में लोगों को गले में खराश से लेकर आखों में जलन जैसी परेशानिया झेलनी पड़ी थी. लोगों से कहा गया था कि जरूरत होने पर ही घर के बाहर निकले. कई कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए भी आग्रह किया गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details