नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुजरात में मंत्री पुत्र प्रकाश कानाणी और महिला कांस्टेबल सुनीता यादव के बीच हुए विवाद को लेकर ट्वीट कर महिला कांस्टेबल का समर्थन करते हुए कहा कि गुजरात में मंत्री का बिगड़ैल बेटा कर्फ्यू का उल्लंघन कर बिना मास्क घूम रहा था, कांस्टेबल सुनीता यादव ने बिना किसी दबाव में आए अपनी ड्यूटी निभाई. इस कार्य के लिए उन्हें सम्मानित करना चाहिए था, पर उन्हें पूरे प्रशासन के दबाव में इस्तीफा देना पड़ रहा है शर्मनाक.
वायरल हुआ था ऑडियो
बता दें कि महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के दौरान सूरत के वराछा इलाके में लगे कर्फ्यू में बिना मास्क पहने घूमने वाले युवकों को पकड़ा था. इन युवकों के बचाव में मंत्री पुत्र प्रकाश कानाणी आए और फिर ये विवाद की स्थिति बनीं. इस विवाद का पूरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद सुनीता ने इस्तीफा दे दिया है.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री हैं किशोर कानाणी
बता दें कि प्रकाश कानाणी सूरत से विधायक एवं राज्य सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री किशोर कानाणी के पुत्र हैं. जिसके लेकर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर इसको शर्मनाक बताया है.