नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को बैठक हुई. बिल्डर द्वारा पिछले साढ़े 3 वर्षों से मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. बिल्डर से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया. इसमें देविका वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बिल्डर द्वारा की जा रही घोर लापरवाही को लेकर रेरा में जाने का फैसला लिया है.
देविका वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक में बिल्डर के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इतने पत्र/शिकायत देने के बावजूद बिल्डर की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके चलते सोसायटी वासियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. सोसाइटी में पार्किंग, गार्ड सुरक्षा, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल तथा साफ सफाई के मुद्दों को लेकर हमेशा परेशानी बनी रहती है. बिल्डर से शिकायत करने के बाद भी इन मामलों पर उसकी तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है.