नई दिल्ली:दिल्ली के कंज्यूमर कोर्ट में एक बिल्डर बार-बार तारीखें ले रहा है, लेकिन उपस्थित नहीं हो रहा है. मामले को लेकर अब तक 8 तारीख दी जा चुकी है. इन सारे तारीख में बिल्डर बस 1 बार उपस्थित हुआ और बाकी 7 बार अनुपस्थित रहा. मामला 2004 का था, जहां बिल्डर ने एक दम्पति को प्लॉट दिलाने के लिए अपने द्वारा बुकिंग कराई थी.
जानें क्या था पूरा मामला: 2004 के जून में विकास गुप्ता और मंजू वर्मा ने हरियाणा के सोनीपत शहर में 500 वर्ग गज का एक आवासीय प्लॉट बुक कराया था. पार्श्वनाथ बिल्डर ने आज तक उन्हें प्लॉट का आवंटन नहीं किया. जबकि, खरीदारों ने बिल्डर को आवासीय प्लॉट की तय कीमत 17 लाख 50 हजार की आधी राशि आठ लाख 75 हजार रुपये का तीन बार में बिल्डर को भुगतान कर दिया था. बिल्डर ने ना उन्हें प्लॉट दिया और न ही उनका पैसा वापस दिया. कई साल तक बिल्डर के ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद कोई सुनवाई न होने पर खरीदारों ने कंज्यूमर कोर्ट का सहारा लिया.
कई वर्षों तक कंज्यूमर कोर्ट में मुकदमा चलने के बाद बिल्डर और ग्राहक के बीच मध्यस्थता के लिए सहमति बनी. इसके बाद अगस्त 2023 में राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग द्वारा मामले को मध्यस्थता के लिए भेज दिया गया. शिकायतकर्ता के अधिवक्ता राजेश सिंह तोमर ने बताया कि मध्यस्थता के लिए पहली तारीख 28 अगस्त 2023 तय की गई. पहली तारीख पर शिकायतकर्ता और बिल्डर की ओर से उसके प्रतिनिधि पेश हुए.