नई दिल्ली: नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के मामले को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल में आज से ओपीडी समेत तमाम रूटीन सेवाएं बंद किए जाने का ऐलान किया गया है. दिल्ली के सभी प्रमुख अस्पतालों, जिनमें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल सफ़दरजंग अस्पताल में फोर्डा ने ये फैसला किया है. इसके चलते आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल नीट पीजी काउंसलिंग मसले के लिए फोर्डा ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आज तक का समय दिया था. मामला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अधीन है. हालांकि डॉक्टरों की मांग है कि सरकार इसपर जल्द फैसला ले. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने एक पत्र लिखकर बताया है कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री से आश्वासन मिला था. कहा गया था कि तीन दिनों के अंदर कोई ठोस फैसला लिया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का SC में हलफनामा- अस्पतालों में निर्माण कार्य पर लगा बैन हटाया जाए