नई दिल्ली: एम्स अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों(resident doctors of delhi aiims) ने रविवार को मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में कैंडल मार्च(candle march) निकाला. मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कोरोना वायरस(corona virus) के बीच पिछले 7 दिनों से मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर अपनी मांगो के लेकर हड़ताल पर हैं.
दिल्ली के डॉक्टरों का मध्य प्रदेश के डॉक्टरों को समर्थन, एम्स में निकाला कैंडल मार्च - दिल्ली में कोरोना वायरस
दिल्ली के एम्स अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों(resident doctors of delhi aiims ने मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्ट(mp junior doctors) की मांग का समर्थन किया है. इसके समर्थन में उन्होंने कैंडल मार्च(candle march) निकाला.
कैंडल मार्च
ये भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश में जूडा हड़ताल जारी, समर्थन में राहुल गांधी का ट्वीट
डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है. कई डॉक्टरों की इस कोरोना काल में जान भी चली गई, इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिवराज सिंह चौहान को होश में आना चाहिए और डॉक्टरों को की तरफ देखना चाहिए कि डॉक्टर किस तरह से इस महामारी में लोगों की मदद कर रहे हैं. जबकि उनका परिवार भी है, उनके बच्चे भी हैं. अगर इस तरह के तानाशाही फैसले सरकार लेगी, तो आखिर डॉक्टर कहां जाएंगे.