नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया 31 दिसंबर तक खत्म हो जाएगी. वहीं दाखिले के लिए स्पेशल ड्राइव कटऑफ के बावजूद आरक्षित श्रेणी के लिए अभी भी सीटें खाली हैं. इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस.पी अग्रवाल ने कहा कि स्पेशल ड्राइव की कटऑफ में 2 से 8 फीसदी तक की गिरावट की गई थी बाबत इसके अभी भी सीटें खाली हैं.
DU में आरक्षित श्रेणी की सीटें खाली ऐसे में उम्मीद है कि खाली सीटों को भरने के लिए और भी कट ऑफ जारी की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस बार 15 फीसदी ईडब्ल्यूएस कोटा लागू होने के चलते सीटों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि आरक्षित श्रेणी की बची हुई सीटों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों से ब्यौरा मांगा है.
स्पेशल ड्राइव कटऑफ में गिरावट के बाद भी नहीं भरी सीटें
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में आरक्षित श्रेणी के छात्रों की सीटें अभी भी नहीं भर पाई है. वहीं इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस.पी अग्रवाल का कहना है कि ईडब्ल्यूएस कोटा लागू होने के चलते दाखिले के लिए निर्धारित सीटों में 15 फ़ीसदी सीटें बढ़ाई गई हैं. ऐसे में सीट न भर पाने के कारण कॉलेज खासे परेशान हैं. उन्होंने बताया कि स्पेशल ड्राइव की कटऑफ भी जारी की गई थी जिसमें 2 से 8 फ़ीसदी तक की गिरावट की गई थी. साथ ही इस बार छात्रों को काफी सुविधाएं भी दी गई थी लेकिन इसके बाद भी छात्र दाखिला नहीं ले रहे हैं.
जारी हो सकती है और कटऑफ
वहीं उन्होंने कहा कि संभव है कि आरक्षित श्रेणी के छात्रों में दाखिले की जानकारी का अभाव भी कम दाखिले का कारण हो. उन्होंने कहा कि सीटें बढ़ने के अनुपात में छात्रों का दाखिला ना होने से हो सकता है कि इस स्पेशल ड्राइव के बाद भी और कटऑफ निकाली जाए. बता दें कि डीयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले 31 दिसंबर को खत्म हो जाएंगे.