नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रकार की पाबंदियां लगाई हैं. इन पाबंदियों की वजह से बैंक के ग्राहक अपने खाता से अगले 6 महीने में सिर्फ 1000 रुपये निकाल सकेंगे. इसकी वजह से बैंक के ग्राहक खासा परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं.
पैसे न निकाल पाने से ग्राहक परेशान
इसी कड़ी में दिल्ली के अमर कॉलोनी में स्थित पीएमसी के ब्रांच पर भी बैंक के ग्राहक पहुंच रहे हैं और अपने पैसे को न निकाल पाकर खासा परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं.
बैंक ग्राहकों का कहना है कि उनको बैंक से मैसेज आया, जिसमें ये बताया गया कि आप अपने खाते से 6 महीने में सिर्फ एक हजार रुपए निकाल सकेंगे.
इसको लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने भी उनसे यही बताया अब जो गरीब है नौकरी पेशा वाले हैं और जिनका खाता सिर्फ इसी बैंक में था वो खासा परेशान हो रहे हैं.