दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

PMC बैंक पर पाबंदियां, ग्राहक बोले- अधिकारियों की सजा हमें क्यों ? - Reserve Bank of India

भारतीय रिर्जव बैंक के द्वारा PMC बैंक पर पांबदियां लगाने के बाद अब बैंक के ग्राहक अगले 6 महीने में बस 1000 रुपये ही निकाल सकते हैं.

PMC बैंक पर पाबंदियां, etv bharat

By

Published : Sep 26, 2019, 12:49 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रकार की पाबंदियां लगाई हैं. इन पाबंदियों की वजह से बैंक के ग्राहक अपने खाता से अगले 6 महीने में सिर्फ 1000 रुपये निकाल सकेंगे. इसकी वजह से बैंक के ग्राहक खासा परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय रिर्जव बैंक ने लगाईं PMC बैंक पर पाबंदियां

पैसे न निकाल पाने से ग्राहक परेशान
इसी कड़ी में दिल्ली के अमर कॉलोनी में स्थित पीएमसी के ब्रांच पर भी बैंक के ग्राहक पहुंच रहे हैं और अपने पैसे को न निकाल पाकर खासा परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं.

बैंक ग्राहकों का कहना है कि उनको बैंक से मैसेज आया, जिसमें ये बताया गया कि आप अपने खाते से 6 महीने में सिर्फ एक हजार रुपए निकाल सकेंगे.

इसको लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने भी उनसे यही बताया अब जो गरीब है नौकरी पेशा वाले हैं और जिनका खाता सिर्फ इसी बैंक में था वो खासा परेशान हो रहे हैं.

'अधिकारियों की गलती की सजा बैंक ग्राहाकों को'
ग्राहकों का कहना है कि 1000 रुपये में क्या होता है. बैंक के किसी बड़े अधिकारियों ने गलती की है जिसकी वजह से आरबीआई ने बैंक पर इस तरह की पाबंदियां लगाई है.

लेकिन हम लोगों को इसकी सजा क्यों दी जा रही है आज के समय में1000 रुपये में क्या होता है.

वहीं कुछ ग्राहकों का तो यह भी कहना है कि उनका पैसा इसी में है और कहीं नहीं है और आज हम अपना काम कैसे चलाएं.

हालांकि बैंक कर्मियों के द्वारा लगातार लोगों को समझाया जा रहा है कि आपका पैसा सुरक्षित है. आप भरोसा रखें, लेकिन पैसा अपने खाते से नहीं निकाल पाने की कसक बैंक ग्राहकों पर साफ दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details