नई दिल्ली:जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान 'वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी' पर पहली शोध पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी और 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने का पीएम मोदी का लक्ष्य यूपी के वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के रास्ते से होकर ही गुजरेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में किए जा रहे प्रयासों को लेकर पहली शोध पुस्तक का विमोचन 16 अगस्त को जेएनयू के कन्वेंशन सेंटर में 4.30 बजे किया जाएगा.
जेएनयू में प्रोफेसर पूनम कुमारी द्वारा संपादित मूलतः अंग्रेजी में लिखित पुस्तक 'योगी ऐट वन ट्रिलियन ड्राइव: एक्सलरेटिंग यूपी टू ए ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी' और इसके हिन्दी संस्करण 'योगी ऐट ट्रिलियन अभियानः उत्तर प्रदेश सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की ओर' का विमोचन केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह करेंगे.
जेएनयू में होगी यूपी की अर्थव्यवस्था पर चर्चा, लॉन्च होगी 'वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी' पर शोध पुस्तिका कार्यक्रम में इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के अध्यक्ष प्रो रामबहादुर राय और दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रो बलराम पाणि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जेएनयू की कुलपति प्रो शांतिश्री डी. पंडित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी तथा एस एटेंसी रिसर्च सेंटर, बंगलूरु के निदेशक श्री संजीव निश्तल वक्त के रूप में मौजूद रहेंगे.
क्या बोलीं प्रोफेसर पूनम : प्रो पूनम ने बताया कि इस पुस्तक में देश और दुनिया के शीर्ष प्रोफेसरों द्वारा अपने शोध में आंकड़ों के आधार पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर एमएसएमई, एफडीआई से लेकर पर्यटन, शहरी और ग्रामीण विकास से लेकर कृषि और कौशल विकास आदि के माध्यम 2027 तक यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बना देने के लिए कटिबद्ध हैं. मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन को मिशन के रूप में लेते हुए देश-दुनिया के परसेप्शन को बदलने का सफल प्रयास किया है.
- ये भी पढ़ें:JNU Fee Structure: जेएनयू में छात्रों से कितनी ली जाती है फीस, राज्यसभा में शिक्षा मंत्री ने बताया
- ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की गारंटी, कहा- थर्ड टर्म में टॉप 3 इकोनॉमी में पहुंच कर रहेगा भारत