नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों पर है. अभी परेड रिहर्सल चल रहा है. इस कारण चार दिन तक कई मार्ग बंद रहेंगे. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को देखते हुए 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से इंडिया गेट तक यह रिहर्सल की जाएगी. इस दौरान कई मार्ग बंद रहेंगे.
इस समय और इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक:एडवाइजरी में बताया गया है कि बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10.15 से दोपहर 12.30 बजे तक इन मार्गों यातायात प्रतिबंधित रहेगा. निर्देश के अनुसार, कर्तव्य पथ पर परेड की मुक्त संचलन को आसान बनाने के लिए कर्तव्य पथ-रफी मार्ग चौराहा, कर्तव्य पथ-जनपथ चौराहा, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड चौराहा और कर्तव्य पथ-सी हेक्सागन पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.