दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: दिल्ली में चार दिन तक बंद रहेंगे रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी - गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के चलते 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक, कर्तव्य पथ और इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 3:59 PM IST

दिल्ली में चार दिन तक बंद रहेंगे यह रास्ते

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों पर है. अभी परेड रिहर्सल चल रहा है. इस कारण चार दिन तक कई मार्ग बंद रहेंगे. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को देखते हुए 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से इंडिया गेट तक यह रिहर्सल की जाएगी. इस दौरान कई मार्ग बंद रहेंगे.

ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी

इस समय और इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक:एडवाइजरी में बताया गया है कि बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10.15 से दोपहर 12.30 बजे तक इन मार्गों यातायात प्रतिबंधित रहेगा. निर्देश के अनुसार, कर्तव्य पथ पर परेड की मुक्त संचलन को आसान बनाने के लिए कर्तव्य पथ-रफी मार्ग चौराहा, कर्तव्य पथ-जनपथ चौराहा, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड चौराहा और कर्तव्य पथ-सी हेक्सागन पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

यातायात परिवर्तित होने की वजह से कई मार्गों पर भीड़भाड़ होने की संभावना है. इसे देखते हुए पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि वह समय लेकर घर से बाहर निकलें. नियम और सड़क अनुशासन का पालन करें. सभी चौराहे तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देश का पालन करें. किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं.

ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, विनय मार्ग शांतिपाठ आने वाले और नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालक सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग आरएमएल के पास बाबा खड़क सिंह मार्ग और पार्क स्ट्रीट मंदिर मार्ग से निकले और उत्तरी दिल्ली नई दिल्ली की ओर बढ़े. गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ पर रिहर्सल जोरों शोरों पर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details