दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2023: दिल्ली पुलिस के 26 अधिकारियों को मिला वीरता पुरस्कार, देखें लिस्ट - राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

दिल्ली पुलिस के 26 अधिकारियों और जवानों को उनकी सेवाओं के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसमें 7 मेडल पुलिस वीरता (पीएमजी), 2 राष्ट्रपति मेडल पुलिस विशिष्ट सेवा और 17 पुलिस मेडल सराहनीय सेवा के लिए दिए गए हैं.

दिल्ली पुलिस के 26 अधिकारियों को मिला वीरता पुरस्कार
दिल्ली पुलिस के 26 अधिकारियों को मिला वीरता पुरस्कार

By

Published : Jan 26, 2023, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा विशेष सेवाओं पर दिए जाने वाले पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक विशिष्ट सेवा के लिए दिल्ली पुलिस के 26 अधिकारी और जवानों का चयन किया गया है. इन अधिकारियों और जवानों को इस वर्ष अद्वितीय सेवा और पराक्रम का प्रदर्शन करने पर यह पदक दिया गया है.

इन्हें मिला वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी)

  • एसीपी ललित मोहन नेगी
  • इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार
  • एसआई सुंदर गौतम
  • एसआई शमशेर सिंह
  • एसआई रघुवीर सिंह
  • एएसआई मनोज भाटी
  • एएसआई शाजाद खान

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए ये अधिकारी

  • ज्वाइंट सीपी, प्रेम नाथ
  • एसीपी सुश्री सुनीता शर्मा

पुलिस पदक से सम्मानित अधिकारी और जवान

  • सतविंदर सिंह, एसीपी/एफआर
  • इंस्पेक्टर (एफआर/आरटी) नरेंद्र कुमार शर्मा
  • इंस्पेक्टर (एलए) जसविंदर कौर
  • मुकेश राठी, एसीपी
  • इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह
  • सुश्री जसविंदर कौर, एसीपी,
  • इंस्पेक्टर शिव चरण मीणा,
  • एस.आई (एलए/डीवीआर) जय भगवान एचसी (आर्मरर)
  • माला राम एसआई (एफआर/कार्यकारी)
  • विनय कुमार
  • सविता

ये भी पढ़े:74th Republic Day 2023 : राफेल और प्रचंड ही नहीं ब्रह्मोस और नाग मिसाइल सिस्टम भी आज राष्ट्रपति को देंगे सलामी

बता दें कि हर वर्ष 26 जनवरी को राष्ट्रपति देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस सेवाओं में कार्यरत कर्मियों को उनकी विशिष्ट सेवा और वीरता के लिए पुलिस पदक देते हैं. पुलिस पदक की श्रेणी में सीएपीएफ और देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस में कार्यरत कर्मचारी शामिल होते हैं. इस बार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को 7 मेडल पुलिस वीरता (पीएमजी), 2 राष्ट्रपति मेडल पुलिस विशिष्ट सेवा और 17 पुलिस मेडल सराहनीय सेवा के लिए दिए गए हैं. वही इस वर्ष कुल 901 पुलिसकर्मियों को यह पदक दिए गए हैं.

ये भी पढ़े:74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी

गौरतलब है कि आज यानि गुरूवार को देशभर में 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है. इस दौरान देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया. इसके बाद कर्तव्य पथ पर सुबह 10.30 बजे परेड का आयोजन शुरू हो गया. इसमें देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण देखने को मिला. इस दौरान देश की बढ़ती स्वदेशी क्षमताओं, नारी शक्ति और एक 'न्यू इंडिया' की झलक को दिखाया गया. बता दें, इस साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल-सीसी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

ये भी पढ़े:Republic Day: दिल्ली सीएम और डिप्टी सीएम ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details