दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शहीद पार्क में 'स्वराज इंडिया' ने किया शहीदों को याद, गूंजा 'देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा' का नारा

दिल्ली के शहीद पार्क में स्वराज इंडिया के नेतृत्व में कई संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

'स्वराज इंडिया' ने शहीद पार्क में किया कार्यक्रम

By

Published : Mar 24, 2019, 3:24 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शहीद पार्क में स्वराज इंडिया के नेतृत्व में कई संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने शहीदों के सपनों के भारत की दिशा में इस चुनाव को ले जाने का संकल्प लिया.

'स्वराज इंडिया' ने शहीद पार्क में किया कार्यक्रम


स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव के साथ सैकड़ों लोग पहुंचे. इस मौके पर कार्यकर्ता भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की मूर्ति के नीचे केसरिया सफेद और हरे रंग के कपड़ों और टोपी में बैठे थे, जो तिरंगे का स्वरूप दिखा रहा था.


जनता को मुद्दों से किया जा रहा दूर
इस मौके पर योगेंद्र यादव ने कहा कि आज प्रयास इसी का है कि जनता को मुद्दों से दूर किया जाए ताकि लोग सवाल न उठाएं, जरूरत इस बात की है कि हम मुद्दों के ऊपर इस चुनाव को लाएं और जो सरकार में हैं उनसे सवाल करें तथा जो विपक्ष में हैं उनसे उनकी योजनाओं के बारे में पूछें.


इस मौके पर स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और युवा हल्ला बोल से जुड़े अनुपम ने एक संकल्प पत्र पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा कि 'आज शहीद दिवस पर हम नमन करते हैं शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और स्वतंत्रता आंदोलन में देश के लिए प्राण की आहुति देने वाले सभी शहीदों को.हम नमन करते हैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सेना और सुरक्षा बल के सभी जवानों को.हम नमन करते हैं अन्नदाताओं को जिन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा दी लेकिन जिन्हें स्वयं आत्महत्या पर विवश होना पड़ा.हम नमन करते हैं उन सफाई कर्मचारियों को जिन्होंने सीवर में प्राण त्याग दिए.हम नमन करते हैं उन मज़दूरों को जिन्होंने अपनी मेहनत से यह देश बनाया लेकिन जिनकी आजीविका और जीवन की रक्षा यह देश नहीं कर पाया.


उन्होंने यह भी कहा कि इन सब शहीदों को याद करते हुए हम सभी राजनैतिक दलों से अपील करते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शहीदों के नाम का सस्ता इस्तेमाल करने की बजाए शहीदों के सपनों का हिंदुस्तान बनाने की योजना देश के सामने रखें.हम सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि आगामी चुनाव में हर पार्टी से हिसाब मांगे, जवाब मांगे, चूंकि राष्ट्र के अंतिम व्यक्ति की खुशहाली ही सच्चा राष्ट्रवाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details