नई दिल्ली:इस मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू आदि जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में इन बीमारियों का हमारे फेफड़ों पर क्या कुछ असर पड़ता है? इसको लेकर ईटीवी भारत ने मूलचंद अस्पताल के pulmonologist डॉक्टर भगवान मंत्री से जानकारी ली.
डॉक्टर भगवान मंत्री ने बताया सभी प्रकार की वायरल डिजीज फेफड़ों पर असर डालती है. डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी के गंभीर होने पर यह सीधे तौर पर फेफड़ों पर बुरा प्रभाव डालती है. इसके साथ ही डॉक्टर ने कहा कि मौजूदा समय में फेफड़ों से जुड़ी यदि किसी भी बीमारी से लोग पहले से ही ग्रसित हैं तो उन्हें खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. जब भी वह घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकले और अपनी इम्यूनिटी का ध्यान रखें. जिसके लिए सही खानपान एक्सरसाइज व्यायाम और पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है.