नई दिल्लीः दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में बीते 24 घंटे में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी राज्य में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि गुरुवार को भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को भी अच्छी बारिश होगी. अभी भी दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है.
बुधवार सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम के सुहावने होने से लोगों को कई दिनों की गर्मी और उमस से राहत मिली. साथ ही तापमान में भी पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 98 से 75 प्रतिशत तक रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, मयूर विहार क्षेत्र में सबसे ज्यादा 15.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. सफदरजंग में 6.4, पालम में 5.2, लोधी रोड पर 6.9, रिज में 8.2 और पूसा केंद्र में 6.5 मिमी बरसात हुई.
मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की गति आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
वहीं, दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई. दिल्ली की सड़कें पूरी तरह से भीगी हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं, कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर अभी भी जलभराव की समस्या देखी जा रही है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिसके बाद सड़कों से पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.