नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में जमीन के विवाद में एक रिश्तेदार ने दूसरे रिश्तेदार का अपहरण कर लिया है और उसे मेरठ के एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर बंद कर दिया. पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस की चार टीमें हरकत में आई और अगवा किए गए व्यक्ति को उस निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
3 तारीख को अपहरण का दर्ज हुआ था केस
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर 3 तारीख को एक अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. ऊषा नाम की महिला ने सूचना दी थी कि उनके पति मंगतराम को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है, जिसके बाद पुलिस की 4 टीमें गठित की गई और सीसीटीवी फुटेज के अलावा सर्विलांस टीम को एक्टिवेट किया गया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बीती रात मंगतराम को मेरठ के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद कर लिया और मोहन पाल उर्फ मिर्ची नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें कि मोहन पाल उर्फ मिर्ची और मंगतराम आपस में रिश्तेदार हैं, लेकिन इनके बीच में एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि इसी के चलते मिर्ची ने मंगतराम का अपहरण किया था, जिसमें उसके एक साथी जितेंद्र ने भी उसका साथ दिया था.