दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RO कंपनियों से है रामविलास पासवान की सांठगांठ- AAP

'आप' नेता राघव चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि RO कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने झूठी रिपोर्ट तैयार करवाई है.

राघव चड्ढा

By

Published : Nov 22, 2019, 4:26 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों पानी के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि RO कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए वे झूठी रिपोर्ट तैयार करवा रहे हैं, ताकि कंपनियों और केंद्र सरकार को फायदा मिल सके.

राघव चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा-

एनजीटी ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में RO सिस्टम बेचने के लिए मना किया था. एनजीटी का कहना था कि जिन स्थानों पर पानी की क्वालिटी बेहतर है, वहां RO नहीं बेचे जा सकेंगे. लेकिन रामविलास पासवान और केंद्र सरकार ने कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए झूठी रिपोर्ट तैयार करवाई और उसको न्यायालय में पेश कर RO बेचने के लिए न्यायालय को भटकाने की कोशिश की.

कंपनियों से सांठगांठ पर दें स्पष्टीकरण

राघव चड्डा ने RO कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप मंत्री रामविलास पासवान पर लगाया है. उनका कहना है कि वो जनता के सामने खुले मंच पर आकर स्पष्टीकरण दें. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के इस्तीफे की मांग की.

राघव चड्ढा का कहना है कि पानी के मुद्दे पर जिस तरीके से दिल्ली सरकार पर झूठे आरोप रामविलास पासवान और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लगा रही है, वो सरासर गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details