नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों पानी के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि RO कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए वे झूठी रिपोर्ट तैयार करवा रहे हैं, ताकि कंपनियों और केंद्र सरकार को फायदा मिल सके.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा-
एनजीटी ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में RO सिस्टम बेचने के लिए मना किया था. एनजीटी का कहना था कि जिन स्थानों पर पानी की क्वालिटी बेहतर है, वहां RO नहीं बेचे जा सकेंगे. लेकिन रामविलास पासवान और केंद्र सरकार ने कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए झूठी रिपोर्ट तैयार करवाई और उसको न्यायालय में पेश कर RO बेचने के लिए न्यायालय को भटकाने की कोशिश की.