दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज से कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री शुरू, जानें क्या है प्रक्रिया - मामूली शुल्क देकर करा सकते हैं रजिस्ट्री

बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कच्ची कॉलोनियों में जाकर कॉलोनियों को केंद्र सरकार द्वारा पक्की किए जाने की जानकारी दे रहें हैं साथ ही रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया भी बता रहें हैं.

Registry of unauthorised colonies
कॉलोनियों की रजिस्ट्री शुरू

By

Published : Dec 16, 2019, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने के बाद इन कॉलोनियों में रह रहे लोग 16 दिसंबर से अपनी प्रोपर्टी का रजिस्ट्री करा सकते हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कच्ची कॉलोनियों को पक्की किए जाने के मुद्दे को भुनाने में लगी है.

बीजेपी की निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने आईपी एक्सटेंसन वार्ड स्थित जोशी कॉलोनी में जाकर लोगों को प्रोपर्टी की रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया को समझा रही हैं.

कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री शुरू

16 दिसंबर से रजिस्ट्री शुरू
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपर्णा गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कच्ची कॉलोनी को पक्की किए जाने के बाद 16 दिसंबर से रजिस्ट्री खुल रही है. कच्ची कॉलोनियों में रह रहें लोग अपनी प्रोपेर्टी की रजिस्ट्री करा सकते हैं.

मामूली शुल्क देकर करा सकते हैं रजिस्ट्री
अपर्णा गोयल ने बताया कि डीडीए की जमीन पर नियमित हुई कॉलोनियों के मकान को 12.5 रुपये प्रति वर्ग मीटर और प्राइवेट जमीन पर नियमित हुईं कॉलोनियों की प्रोपेर्टी को 6.25 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से शुल्क जमा कर रजिस्ट्री करा सकते है.

डीडीए के एक्सयूकेटिव इंजीनियर के दफ्तर में होगी रजिस्ट्री
अपर्णा गोयल ने बताया कि डीडीए के एक्सिकिटिव इंजीनियर के दफ्तर में होगा नियमित कॉलोनियों की रजिस्ट्री होगी. नियमित कॉलोनी में रह रहे लोग डिवीजन के एक्सयूकेटिव इंजीनियर के दफ्तर में जाकर प्रोपेर्टी की रजिस्ट्री करा सकते हैं.

पानी, सीवर और सड़क की सुविधा होगी बेहतर
अपर्णा गोयल ने कहा कि अवैध कॉलोनी होने की वजह से ये कॉलोनिया विकास से दूर थी . पानी, सीवर, सड़क की बेहतर सुविधाएं नहीं है. जनप्रतिनिधि भी अपना फण्ड इन कॉलोनियों में इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. अब इन कॉलोनियों का भी विकाश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details