ग्रेटर नोएडाः ग्रेनो वेस्ट में बिल्डर बायर्स के बीच रजिस्ट्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुलशन बलिना प्रोजेक्ट के होम बायर्स को लंबे संघर्ष के बाद अपने घर की रजिस्ट्री की आशा जगी है. प्रोजेक्टस के होम बायर्स, बिल्डर और प्राधिकरण के बीच हुई वार्ता के बाद रजिस्ट्री का रास्ता निकाला है. प्राधिकरण ने बिल्डर के आग्रह पर चार किस्तों में 5.41 करोड़ रूपया जमा करने की बात कही है. इसके बाद प्रोजेक्ट के पहले फेज के 742 फ्लेटस की रजिस्ट्री का काम शुरू हो जाएगा. होम बायर्स के आग्रह पर प्राधिकरण ने कैंप लगाकर जल्द से जल्द रजिस्ट्री कराने की भी बता कही है. प्रोजेक्टस के होम बायर्स ने प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. सौम्य श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
मांग को लेकर हुआ था धरना प्रदर्शनः दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गुलशन बलिना प्रोजेक्ट के होम बायर्स पिछले 2 सालों से फ्लेट की रजिस्ट्री के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दिनों होम बायर्स ने बिल्डर की सेक्टर-144 स्थित प्रोजेक्ट पर जाकर धरना प्रदर्शन किया था. लगातार दबाव बढ़ने के बाद बिल्डर ने बायर्स से बातचीत के लिए सहमति दी. बीते 8 नवंबर को ग्रेटर नोएडा नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में बिल्डर प्रतिनिधि, गुलशन बलिना प्रोजेक्टस के बायर्स, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव भी उपस्थित थे.
दो सालों से रूकी थी रजिस्ट्रीः गुलनशन बलिना प्रोजेक्ट के होम बायर्स अविनाश सिंह ने बताया कि ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को वार्ता में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि प्रोजेक्ट की रजिस्ट्री लगभग दो सालों से रूकी हुई है. बिल्डर द्वारा लगातार तारीख पर तारीख देकर झूठ बोल रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र प्रोजेक्ट को कम्प्लीशन सर्टिफिकेट दिया जाए. प्रोजेक्टस बायर्स की समस्याओं और बिल्डर पक्ष के साथ वार्ता के बाद बिल्डर प्रतिनिधि को सबलीज डीड जारी कर दिया गया. वार्ता के दौरान उपस्थित अविनाश सिंह ने बताया कि जैसे ही बिल्डर द्वारा 5.41 करोड़ की पहली किस्त प्राधिकरण को सौंपी जाएगी. वैसे ही प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्ट की रजिस्ट्री खोल दी जाएगी.