नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्लेसमेंट की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं जारी दिशा निर्देश के मुताबिक सेंट्रल प्लेसमेंट सेल में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा. बता दें कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल में स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र प्लेसमेंट हिस्सा ले सकते हैं, जबकि फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्र इंटर्नशिप ले सकते हैं. इंटर्नशिप के लिए पंजीकरण निशुल्क है. वहीं प्लेसमेंट के लिए छात्रों को पंजीकरण कराकर शुल्क देना होगा.