दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू - du news

डीयू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्लेसमेंट की तैयारी शुरू हो गई है. छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय की अधिकारिक प्लेसमेंट सेल की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.

Registration process begins for placement in Delhi University
दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 1, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्लेसमेंट की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं जारी दिशा निर्देश के मुताबिक सेंट्रल प्लेसमेंट सेल में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा. बता दें कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

डीयू में प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशनशुरू

प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल में स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र प्लेसमेंट हिस्सा ले सकते हैं, जबकि फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्र इंटर्नशिप ले सकते हैं. इंटर्नशिप के लिए पंजीकरण निशुल्क है. वहीं प्लेसमेंट के लिए छात्रों को पंजीकरण कराकर शुल्क देना होगा.

प्लेसमेंट सेल की वेबसाइट से करना होगा लॉग इन

इच्छुक छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय की अधिकारिक प्लेसमेंट सेल की वेबसाइट www.placement.du.ac.in पर लॉग इन करना होगा. बता दें कि इसमें स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उन्हें भी पंजीकरण कराना होगा.

बता दें कि पंजीकरण करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को सौ रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक प्लेसमेंट प्रक्रिया अक्टूबर-नवंबर माह में शुरू हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details