नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर में दाखिला के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला चाहते हैं, वो पंजीकरण करा सकते हैं. डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. विकास गुप्ता ने बताया कि 27 जुलाई से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. यह 10 अगस्त तक चलेगी.
Delhi University: स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, 17 अगस्त को पहली लिस्ट, जानें पूरा शेड्यूल - Delhi University
दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित निम्नलिखित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.
दाखिला का पूरा कैलेंडर:सीएसएएस (पीजी) पोर्टल पर 27 जुलाई से पोर्टल पर पंजीकरण शुरू कर दी गई है. 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. 17 अगस्त से 20 अगस्त तक एलोकेटेड सीट को स्वीकार करने के लिए उम्मीदवार के पास समय रहेगा. 21 अगस्त तक कॉलेज ऑनलाइन आवेदन को वेरिफाई करेगी. वहीं, छात्र 22 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में फीस जमा करा सकते हैं. दूसरी लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी. इस दौरान मिड एंट्री प्रोसेस 31 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी. 4 सितंबर को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट के अनुसार, 9 सितंबर तक फीस जमा कर दाखिला ले सकते हैं. बता दें, स्नातक पाठ्यक्रम में क्लासेस सितंबर से ही शुरू हो जाएंगी.
वेबिनार आयोजित किया जाएगा: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला के लिए उम्मीदवारों की समस्या का समाधान करने के लिए 2 अगस्त को जन जागरूकता वेबिनार आयोजित किया जाएगा. यह वेबिनार दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल चैनल पर लाइव प्रसारित की जाएगी. पंजीकरण की प्रक्रिया और दाखिला से संबंधित सारे सवाल के जवाब यहां मिलेंगे. उम्मीदवार स्नातकोत्तर बुलेटिन 2023, सामान्य सीट आवंटन प्रणाली- स्नातकोत्तर (सीएसएएस - पीजी) 2023 नियमों को अच्छे से पढ़ ले. इसके बाद ही पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करें. ज्यादा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें.