दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU में खुलेगा ICCR का क्षेत्रीय कार्यालय, छात्रों को मिलेगा लाभ - डीयू और आईसीसीआर के बीच करार

दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत आईसीसीआर का क्षेत्रीय कार्यालय डीयू में खुलेगा.

Agreement between ICCR and DU
आईसीसीआर और डीयू के बीच हुआ करार

By

Published : Jan 13, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) का अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी कार्यालय खुलने जा रहा है. इस संबंध में डीयू और आईसीसीआर के बीच एक करार हुआ है. इस दौरान आईसीसीआर के महानिदेशक दिनेश कुमार पटनायक और डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी और रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ICCR और डीयू के बीच हुआ करार
वहीं इस करार को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने कहा कि इस तरह के समझौते और सहयोग से डीयू वैश्विक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित स्थान बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का प्रदर्शन, कानूनों की प्रतियां जलाईं

इस MoU से अकादमिक और सांस्कृतिक विरासत में मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि पहली बार आईसीसीआर नई दिल्ली में अपना क्षेत्रीय कार्यालय डीयू में स्थापित कर रहा है. वहीं इस करार के जरिए अकादमिक और सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा मिलेगा. इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय में हजार से अधिक विदेशी छात्र इस समय पढ़ाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details