दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में BJP के महा संपर्क अभियान के तहत हुई क्षेत्रीय बैठक - मोदी सरकार के 9 साल पूरे

नोएडा में महा संपर्क अभियान को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की क्षेत्रीय बैठक की गई. इसमें मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्य योजना तैयार की गई. बैठक में लोगों तक जन कल्याण योजनाओं को पहुंचना मुख्य एजेंडा रहा. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की संगठनात्मक तैयारियां तेज को लेकर भी चर्चा हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 8:10 PM IST

नोएडा मे बीजेपी का हुआ महा संपर्क अभियान

नई दिल्ली/नोएडा:मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय बैठक की गई. इसका उद्देश्य महा संपर्क अभियान किया जाना है. बैठक में आए पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने 9 साल में जो भी महत्वकांक्षी कार्य किए हैं, वह आम जनता तक हर एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचाने का कार्य करेगा, जिसे लेकर यह बैठक की गई है.

आने वाले समय में करीब 51 रैलियां की जाएगी, जिसमें सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही स्थानीय सांसद और विधायक सहित तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में बनेगा टॉय पार्क, चीन को पछाड़कर विश्व का सबसे बड़ा टॉय एक्सपोर्टर बनेगा भारत

नोएडा में हुई बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि बीजेपी प्रदेश भर में क्षेत्र से लेकर मंडल और जिला स्तरीय बैठक करेगी. क्षेत्रीय कार्य समिति के बाद 20 और 21 मई को जिला कार्यसमिति की बैठके होंगी. मंडल कार्यसमिति की बैठक में 22, 23 और 24 मई को प्रदेश में होंगी. जिसमें विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहेगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता के लिए इतने काम किए गए हैं कि सभी को गिना पाना मुश्किल है. पर आम जन जन तक सरकार की उपलब्धियों को बताने का कार्य हर एक कार्यकर्ता द्वारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:चोरी के आरोप में नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details