नई दिल्ली: दिल्ली में शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देकर 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस नोटिस को सीएम केजरीवाल की तरफ से गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया गया है. उनके जवाब के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि 1947 के बाद से अब तक भारत के इतिहास में किसी एक पॉलिसी की इतनी जांच नहीं हुई. जांच के बाद भी ईडी व सीबीआई को भ्रष्टाचार का एक रुपया नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी पिछले दो साल से ज्यादा समय से इस तथाकथित घोटाले की जांच कर रही है. इसके बाद भी ईडी और सीबीआई अभी तक इस घोटाले का एक भी सबूत न्यायालय के सामने नहीं रख पाया है. इसके अंतर्गत पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर सांसद संजय सिंह के घर तक छापा मारा गया है. लेकिन एक भी रुपया बरामद होने के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.