दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Red Light On Gaadi Off campaign: 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान दिल्ली में आज से शुरू - 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान

प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली में "रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ" अभियान शुरू. पर्यावरण मंत्री ने कहा रेड लाइट पर जब भी आप गाड़ी खड़ी करते हैं उस समय अगर आप अपनी गाड़ी के इंजन को बंद कर देते हैं तो आपको कई फायदे मिलने वाले हैं जानिए. Red Light On Gaadi Off campaign

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 4:51 PM IST

रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान

नई दिल्ली:प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली में "रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ" अभियान बुधवार दोपहर दिल्ली के आईटीओ चौराहे से शुरू किया गया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूर रहे. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि रेड लाइट पर गाड़ी खड़ी करना अनिवार्य है. वहीं अगर आप अपने गाड़ी के इंजन को बंद कर देते हैं तो गाड़ी से निकलने वाला धुंआ बंद हो जाएगा, जिससे आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं.

गोपाल राय ने कहा कि सुबह लोग गाड़ी लेकर निकलते हैं तो शाम को घर पहुंचने तक 12 से 14 रेडलाइट से गुजरते हैं. इन चौराहों पर गाड़ी का इंजन चालू रखते हैं तो इससे 25 से 30 मिनट बेकार में ही पेट्रोल-डीजल जलता है. अभियान का उद्देश्य यही है कि इस आदत को बदला जाए जिससे लोग वाहनों के इंजन को रेडलाइट पर बंद कर दें.

गोपाल राय ने कहा कि इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा. 28 अक्टूबर को बाराखंभा और 30 अक्टूबर को चंदगी राम अखाड़ा चौराहे पर “रेड लाईट ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान चलाएंगे. 2 नवंबर को सभी 70 विधानसभा में “रेड लाईट ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान चलेगा. 3 नवंबर को 2000 इको क्लब के माध्यम से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के जरिए उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा.

बता दें, अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू किया है. इसके तहत प्रदूषण के हॉटस्पॉट पर विशेष अभियान ,पराली के लिए बायो-डिकंपोजर का प्रयोग, बायोमास बर्निंग पर रोक, एंटी डस्ट अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है, पूरी दिल्ली एंटी स्मोग गन के द्वारा पानी का छिड़काव इत्यादि कार्य हो रहे हैं. दिल्ली में वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रीक व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. वाहनों के प्रदूषण सर्टिफिकेट की गहन चेकिंग की जा रही है. लोग सार्वजनिक वाहनों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें इसके लिए मेट्रो और बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण पर मंत्री और अफसर में ठनी, DPCC चेयरमैन पर प्रदूषण के रीयल टाइम कारणों का अध्ययन बंद कराने का आरोप

Last Updated : Oct 26, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details