दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लालकिला के खुलने व बंद होने का समय बदला, सूर्यास्त के बाद सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री

लालकिला के इतिहास से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रूबरू कराने के उद्देश्य से साल 2019 में लालकिले को रात 9 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया था. इसके पीछे यह तर्क दिया गया था कि जो लोग ऑफिस से शाम को छूटते हैं वे भी लालकिला का दीदार कर सकते हैं. लेकिन देखने को मिला है कि रात 9 बजे तक लालकिला घूमने के लिए लोग नहीं आ रहे हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) द्वारा जारी नए आदेश से यह साफ हो गया है कि अब दर्शकों के लिए लालकिला सूर्यास्त के बाद बंद हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: लालकिला दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है. यहां रोजाना भारी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. लालकिला खुलने के संबंध में नया आदेश जारी किया गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) मॉन्यूमेंट के निदेशक एनके पाठक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आम दर्शकों के लिए अब से लाल किला, दिल्ली सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुला रहेगा. इसके बाद लालकिला सिर्फ साउंड एंड लाइट शो के लिए दर्शकों के लिए खोला जाएगा. एनके पाठक ने इस संबंध में एएसआई दिल्ली को आदेश दिया है कि वह लालकिला की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के संबंध में पोर्टल पर पुराने टाइम टेबल को नए टाइम टेबल से बदले, जिससे लोग परेशानी से बच सकें.

लालकिला के इतिहास से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रूबरू कराने के उद्देश्य से साल 2019 में लालकिले को रात 9 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया था. इसके पीछे यह तर्क दिया गया था कि जो लोग ऑफिस से शाम को छूटते हैं वे भी लालकिला का दीदार कर सकते हैं. लेकिन देखने को मिला है कि रात 9 बजे तक लालकिला घूमने के लिए लोग नहीं आ रहे हैं. एएसआई द्वारा जारी नए आदेश से यह साफ हो गया है कि अब दर्शकों के लिए लालकिला सूर्यास्त के बाद बंद हो जाएगा.

लाइट एंड शो देखना है तो आइए
लालकिले में सूर्यास्त के बाद अब उन लोगों को ही एंट्री मिल पाएगी जो लालकिले के अंदर विशेष तौर पर साउंड एंड लाइट शो देखने के लिए पहुचेंगे. हालांकि इस दौरान वे लालकिला के अन्य जगहों पर नहीं जा सकेंगे. सूर्यास्त के बाद साउंड एंड लाइट शो की जगह को छोड़कर अन्य जगहों पर प्रतिबंध रहेगा. मालूम हो कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नौबत खाना पर जय हिंद साउंड एंड लाइट शो का शुभारंभ किया था. साउंड एंड लाइट शो देखने के लिए दर्शकों को अलग से टिकट लेनी होगी. जल्द ही टिकट की दर बताई जाएगी.

लालकिला खुलने व बंद होने का समय बदला

ये भी पढ़ेंः Ruckus in Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, मंगलवार तक कार्यवाही स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details