दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jobs in Delhi: दिल्ली में सरकारी टीचर बनने का मौका, 5 हजार पदों पर जल्द निकलेगी बहाली

दिल्ली के शिक्षा विभाग ने करीब 5 हजार शिक्षकों के पदों को भरने के लिए दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को फाइल भेज दी है. अब बोर्ड जल्द ही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा आयोजित का करेगा.

दिल्ली में शिक्षकों के पद
दिल्ली में शिक्षकों के पद

By

Published : Jun 16, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी तलाशने वाले लोगों के लिए राहत की खबर आई है. शिक्षक बनने का सपना अब जल्द पूरा हो सकेगा. दिल्ली में शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी है. ऐसे में जो उम्मीदवार शिक्षक बनने का सपना बुन रहे हैं, वे डीएसएसएसबी की वेबसाइट चेक करते रहें.

दरअसल, शिक्षा विभाग ने करीब 5 हजार शिक्षकों के पद भरने के लिए दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) को फाइल भेज दी है. अब बोर्ड जल्द 5 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित का करेगा. मालूम हो दिल्ली में एक हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं, जिनमें काफी संख्या में रेगुलर शिक्षकों के पद खाली हैं. इन पदों पर शिक्षा विभाग ने गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की है. वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमने 5 हजार शिक्षक, जिनमें टीजीटी पीजीटी के पद शामिल हैं, डीएसएसएसबी को भर्ती के लिए भेज दिया है.

दिल्ली सरकार जल्द निकालेगी बहाली.

कितने पदों पर कहां-कहां होनी है भर्ती
शिक्षा विभाग द्वारा डीएसएसएसबी को भेजे गए पत्र के अनुसार, टीजीटी सोशल साइंस के लिए 308 पद, टीजीटी हिंदी 185 पद, टीजीटी नेचुरल साइंस 349, टीजीटी अंग्रेजी 792, टीजीटी संस्कृत 618, टीजीटी मैथ्स 1108, टीजीटी उर्दू 730, टीजीटी पंजाबी 694 पद पर भर्ती होनी है.

इस भर्ती पर क्या कहते हैं शिक्षक संगठन
ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने बताया कि रिक्त पदों पदों पर भर्ती निकलने से युवाओं के शिक्षक बनने का रास्ता खुलेगा और उनको रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक से निवेदन है कि भर्ती निकालने से पहले रिक्त पदों पर वर्षों से कार्य करने वाले गेस्ट टीचर्स को नियमित किया जाए. गेस्ट टीचर्स दिल्ली सरकार के वादे के अनुसार कई वर्षों से नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक नही किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi School Principals Recruitment: स्कूल प्रधानाचार्यों के 244 पदों के सृजन को LG ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ेंः दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय ने बर्मिंघम विश्वविद्यालय के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Last Updated : Jun 16, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details