दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jobs in Delhi: अंबेडकर यूनिवर्सिटी में निकली नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग पदों पर कई भर्तियां निकली है. इन पदों पर भर्ती के लिए 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं इसके लिए योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में स्थित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है. उम्मीदवार नॉन टीचिंग पदों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यूनिवर्सिटी के द्वारा निकाली गई इन भर्ती पर उम्मीदवार 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

यूनिवर्सिटी के उप रजिस्ट्रार नूरूल हक के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विभिन्न गैर-शिक्षण पदों की भर्ती से संबंधित अधिक अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें. यहां बताते चले कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय भारत के कुछ विश्वविद्यालयों में से एक है जिसका मुख्य उद्देश्य मानविकी और सामाजिक विज्ञान के अध्ययन को बढ़ावा देना है. विश्वविद्यालय वर्तमान में दिल्ली में स्थित अपने चार परिसरों कश्मीरी गेट, करमपुरा, लोधी कॉलोनी और कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान डिग्री कार्यक्रम पेश कर रहा है. आइए जानते हैं किन किन पदों पर निकली है भर्ती...

यूनिवर्सिटी के नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती देखें
मेडिकल ऑफिसर के लिए एक पद. इस पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक न हो. इसके लिए एल 10 के माध्यम से सैलरी प्रदान की जाएगी. सेक्शन ऑफिसर के लिए 4 पद हैं. इन पदों पर आवेदन करने में लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक न हो. एल 7 के तहत सैलरी प्रदान की जाएगी. सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए एक पद है. इसके लिए उम्मीदवार की उम्र 50 साल से अधिक न हो. एल 7 के तहत सैलेरी प्रदान की जाएगी.

सीनियर असिस्टेंट (आईटी) के लिए 12 पद हैं. उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक न हो. एल 6 के तहत सैलेरी प्रदान की जाएगी. सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए दो पद.उ म्मीदवार की उम्र 50 साल से अधिक न हो. एल 6 के तहत सैलेरी दी जाएगी. स्पोर्ट्स कोच के लिए दो पद.उम्मीदवार की उम्र 35 से अधिक न हो. एल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी. स्टूडियो असिस्टेंट के लिए एक पद. उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक न हो. एल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी.

यूनिवर्सिटी के नॉन टीचिंग पदों पर क्या चाहिए पात्रता
मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त अस्पताल/औषधालय में कम से कम 02 वर्ष के पोस्ट-डॉक्टरल अनुभव के साथ मेडिसिन की उपयुक्त शाखा में एम.डी. की डिग्री. या एम.बी.बी.एस. इंटर्नशिप के साथ किसी मान्यता प्राप्त स्नातक में डिग्री के बाद कम से कम 05 वर्ष का अनुभव.
सेक्शन ऑफिसर के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए. स्नातक की डिग्री में 50 फीसदी अंक होने चाहिए. सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ में ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है. स्टाफ नर्स के लिए बीएससी ऑनर्स में डिग्री होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

Jobs in Delhi: सरकारी नौकरी चाहिए तो म्यूजिक टीचर से लेकर इन पदों पर हो रही है भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन

Jobs in Delhi: सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details