नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन में लोगों की भागीदारी धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है. सोमवार को पूरी दिल्ली में कुल 35,738 लोगों को वैक्सीन दी गई. इनमें हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 साल के बीच के को-मॉर्बिड लोग शामिल हैं. यह किसी भी एक दिन में हुए वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
वैक्सीन लगवाने के बाद लाभार्थी 'बुजुर्गों की भागीदारी 56.3 फीसदी'इससे पहले, 6 मार्च को 33,287 लोगों को वैक्सीन दी गई थी, लेकिन आज के आंकड़े ने उसे पीछे छोड़ दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि सोमवार को हुए कुल वैक्सीनेशन में बुर्जुगों की भागीदारी 56.3 फीसदी रही. 60 साल से ज्यादा उम्र के 20,123 बुजुगों को वैक्सीन दी गई. वहीं, 45-59 साल के गम्भीर बीमारी से ग्रसित कुल 2710 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.
ये भी पढ़ें-देश से तीन गुनी है दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय, 25 मुख्य बिंदुओं में पढ़ें आर्थिक सर्वेक्षण
ये भी पढ़ें-दिल्ली: 24 घण्टे में आए 239 नए कोरोना केस, 0.5 फीसदी हुई संक्रमण दर
'एडवर्स रिएक्शन का सिर्फ एक केस'
वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स की भागीदारी क्रमशः 3252 और 2337 रही. सोमवार को कुल 28,422 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 7316 को दूसरा डोज दिया गया. गौर करने वाली बात यह है कि पूरी दिल्ली में वैक्सीनेशन के दौरान एडवर्स रिएक्शन का सिर्फ 1 माइनर मामले सामने आया.
'प्राइवेट सेंटर्स में 68 फीसदी वैक्सीनेशन'
आपको बता दें कि प्राइवेट सेंटर्स पर 68 फीसदी, तो वहीं सरकारी सेंटर्स पर 32 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ. पूरे प्राइवेट सेंटर्स पर 20,700 स्लॉट्स उपलब्ध थे, जिनमें से 15,485 को और सरकारी सेंटर्स पर उपलब्ध 18,700 स्लॉट्स में से 7348 लोगों को वैक्सीन दी गई. प्राइवेट और सरकारी सेंटर्स पर स्लॉट्स की उपलब्धता के मद्देनजर वैक्सीनेशन का आंकड़ा क्रमशः 75 फीसदी और 39 फीसदी रहा.