नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राजधानी में रियल टाइम आधार पर प्रदूषण के स्रोत की पहचान के लिए सुपर साइट और मोबाइल वैन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब बेहतर आंकड़ों के साथ रियल टाइम में प्रदूषण पर कंट्रोल कर सकेगी. इसके लिए आज सुपर साइट और एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल स्टेशन की शुरुआत की गई. केजरीवाल ने इसके लिए राउज एवेन्यू में सुपर साइट और मोबाइल वैन का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब हम रियल-टाइम आधार पर वायु प्रदूषण स्रोत की पहचान कर रहे हैं. आज उसकी सुपर-साइट और एयर क्वालिटी की मॉनिटरिंग के लिए एक मोबाइल स्टेशन की शुरुआत की है. इसकी मदद से अब हम ये पहचान कर पाएंगे कि किसी निश्चित समय पर हवा में प्रदूषण किस वजह से है ताकि उसके लिए जरूरी कदम उठाए जा सके. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार को प्रदूषण नियंत्रण के लिए पुराने आंकड़ों पर निर्भर रहना पड़ता था.
ये भी पढ़ेंः सीएम अरविंद केजरीवाल आज लॉन्च करेंगे रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी की सुपर साइट