नई दिल्ली: केरल सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की जांच को लेकर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद दिल्ली कोरोना ऐप पर अस्पतालों में भर्ती मरीजों का रियल टाइम डेटा अपडेट नहीं हो रहा है. इसकी वजह से दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों को लेकर असमंजस की स्थिति है. मौजूदा समय में कोरोना ऐप पर अलग-अलग अस्पतालों में 9 मरीज भर्ती दिखाए जा रहे हैं. लेकिन जब इन भर्ती मरीजों के बारे में अस्पताल से फोन कर कंफर्म किया गया तो कुछ अस्पतालों से यह जानकारी मिली कि उनके यहां कोरोना का कोई मरीज भर्ती नहीं है.
नजफगढ़ स्थित बीएच सलवास हॉस्पिटल में करीब 10 दिन से कोरोना के एक मरीज को कोरोना ऐप पर भर्ती बताया जा रहा है, लेकिन अस्पताल से बात करने पर पता चला कि उनके यहां कोरोना का कोई मरीज भर्ती नहीं है. इसी तरह ओखला स्थित होली फैमिली अस्पताल में ऐप पर कोरोना के तीन मरीज भर्ती दिखाए जा रहे हैं, लेकिन अस्पताल से बात करने पर पता चला कि उनके यहां कोरोना का सिर्फ एक ही मरीज भर्ती है. इस तरह दिल्ली कोरोना ऐप पर अस्पताल में दिखाए जा रहे हैं 9 भर्ती मरीजों में से अस्पतालों में सिर्फ 6 मरीज ही भर्ती हैं. इनमें सफदरजंग में एक, होली फैमिली में एक, सेंट स्टीफेन हॉस्पिटल में दो, इंदिरा गांधी अस्प्ताल में एक और सर गंगाराम अस्पताल में एक मरीज भर्ती है. बाकी तीन मरीजों का डाटा एप पर गलत दिखाया जा रहा है.
दिल्ली में 6157 बेड रिजर्वःसरकारी और निजी अस्पतालों में दिल्ली सरकार की ओर से पहले से ही 6157 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते भी हैं तो फिलहाल पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं. कोरोना के किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती होने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.