नई दिल्लीः केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच दो दिनों तक चली खींचतान के बाद आज दिल्ली का बजट पेश हो गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली सरकार बनने के बाद इस बार बजट को दिल्ली के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया है. यह दिल्ली सरकार का नया बजट था. इससे पहले 8 बजट दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के द्वारा पेश किए गए थे. इस बार बिना मनीष सिसोदिया के दिल्ली सरकार का बजट पेश किया गया है. दिल्ली में साल 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह 9वां बजट है. इससे पहले के सभी आठ बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे. इस बार का बजट दिल्ली के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पहली बार पेश किया है.
वहीं, बजट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज दिल्ली का बजट पेश किया गया. दिल्ली के सब लोग आज मनीष सिसोदिया को बहुत मिस कर रहे हैं, पर उनके काम रुकने नहीं देंगे. उनके द्वारा शुरू किए गए सभी काम दोगुनी स्पीड से किए जाएंगे. बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट सत्र के दौरान बोलते हुए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को भगवान राम बताया. उन्होंने कहा, 'मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो ज्यादा खुशी होती. जब भगवान श्री राम वनवास गए थे, तब भरत ने सिंहासन पर उनकी खड़ाऊ रखकर राज किया था. वैसे ही मैं काम करूंगा. अगला बजट मनीष सिसोदिया ही पेश करेंगे.
वहीं, इसको लेकर दिल्ली के लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया रही. दिल्ली के लोगों ने कहा कि मनीष सिसोदिया के बजट पेश करने का अंदाज अलग था. उनकी कार्यशैली अलग थी. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बजट कोई भी पेश करे. बजट अच्छा होना चाहिए और यह तो प्रकृति का नियम है. हर कोई हर समय गद्दी पर नहीं रहता. हां अगर मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो थोड़ा बजट अलग रहता. उनकी कार्यशैली थोड़ी अलग थी.