दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi LPG Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती पर महिलाओं की प्रतिक्रिया, जानें... - PM Ujjwala Yojana

केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई से परेशान आम जनता को थोड़ी राहत देते हुए रसोई गैस के दाम में 200 रुपए सब्सिडी देने का फैसला किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 9:23 PM IST

घरेलू गैस सिलेंडर दामों में 200 की कटौती

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. ऐसे में कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन से पहले केंद्र ने देश की महिलाओं को ये बड़ा तोहफा दिया है. नई कीमत 30 अगस्त से प्रभावी होगी.

घरेलू गैस सिलेंडर में की गई 200 रुपए की कटौती के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए हो जाएगा. केंद्र के फैसले के बाद ETV भारत की टीम ने दिल्ली में महिलाओं से इस मामले पर प्रतिक्रिया ली. महिलाओं ने बताया कि मोदी सरकार ने अगर यह तोहफा दिया है तो खासकर महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छी बात है, क्योंकि हम लोग गृहणी हैं. सारे घर का खर्चा हमे ही संभालना पड़ता है. 200 रुपए सस्ता होने से जो गरीब लोग हैं उन पर इसका बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा. इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन भी देगी.

गृहणी सुलोचना ने बताया कि पीएम मोदी वैसे तो लगातार देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. आज अगर उन्होंने बहनों को तोहफा दिया है तो हम उनका धन्यवाद करते हैं. वहीं, रानी ने बताया कि सरकार ने जो आज सिलेंडर के दाम घटाएं हैं वह काफी अच्छा है. इससे मध्यम वर्गीय महिला और आम जनता पर काफी फर्क पड़ेगा. लगातार गैस सिलेंडरों के दाम आसमान छू रहे थे. महिलाओं ने कहा कि कभी टमाटर तो कभी प्याज के दाम बढ़ जाते हैं. हालांकि कुछ चीजें अभी सस्ती हुई है. महिला ने कहा कि सरकार को खाने पीने की चीजों को और सस्ता करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:

  1. LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
  2. Anand Vihar Bus Stand: सड़क को बना दिया अवैध बस अड्डा, डिपो के अंदर सक्रिय निजी बसों के एजेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details