नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. ऐसे में कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन से पहले केंद्र ने देश की महिलाओं को ये बड़ा तोहफा दिया है. नई कीमत 30 अगस्त से प्रभावी होगी.
घरेलू गैस सिलेंडर में की गई 200 रुपए की कटौती के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए हो जाएगा. केंद्र के फैसले के बाद ETV भारत की टीम ने दिल्ली में महिलाओं से इस मामले पर प्रतिक्रिया ली. महिलाओं ने बताया कि मोदी सरकार ने अगर यह तोहफा दिया है तो खासकर महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छी बात है, क्योंकि हम लोग गृहणी हैं. सारे घर का खर्चा हमे ही संभालना पड़ता है. 200 रुपए सस्ता होने से जो गरीब लोग हैं उन पर इसका बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा. इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन भी देगी.