दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए प्रक्रिया शुरू

दिल्ली सरकार राजधानी में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को शुरू करने जा रही है. इस लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और कंपनियों को आवेदन करने के लिए 17 अगस्त तक का समय दिया गया है.

ration doorstep delivery process start in delhi
राशन डोर स्टेप डिलीवरी

By

Published : Aug 6, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने गरीब परिवारों को राशन पहुंचाने की योजना को आगे बढ़ाते हुए एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार ने स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन द्वारा कंपनियों से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 17 अगस्त तक का समय दिया गया है.

सभी आवेदन पर 19 अगस्त को निर्णय होगा. जिन कंपनियों को नियुक्त किया जाएगा, उनका काम चावल आटा के पैकेट को राशन दुकान तक पहुंचाना होगा. प्रथम चरण में इस काम के लिए कंपनियों से आवेदन मांगा गया है.

राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए प्रक्रिया शुरू

कैबिनेट ने लिया था फैसला

दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 21 जुलाई को हुई बैठक में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की योजना को मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली कैबिनेट का फैसला गरीबों के लिए कल्याणकारी कदम होगा. मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत पात्र गरीब लाभार्थियों को राशन देने के लिए दुकानदार के पास नहीं जाना होगा. बल्कि पैकेट में साफ-सुथरा गेहूं की जगह आटा-चावल और चीनी उनके घर पहुंचाया जाएगा. लोगों के पास डोर स्टेप डिलीवरी और दुकानदार से राशन लेने के दोनों विकल्प दिए जाएंगे.

एफसीआई से पैकेट लेगी एजेंसी

इस घोषणा के बाद अब दिल्ली सरकार ने चावल आटा के अलग-अलग साइज के पैकेट फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम से राजधानी के सभी राशन दुकान तक पहुंचाने के लिए एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है.

बता दें कि दिल्ली सरकार राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को तो शुरू करने जा रही है, मगर इसको लेकर पहले भी विपक्ष ने ऐतराज जताया था और अब भी विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने योजना के नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना पर कड़ा ऐतराज जताया है. इसे बदलने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details