नई दिल्लीःवन नेशन वन राशन कार्ड योजना राजधानी दिल्ली में भी लागू हो गई है. अब राशन की दुकानों पर (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल्स) डिवाइस यानि ई-पीओएस मशीनों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है. 20 जुलाई से दिल्ली की सभी राशन की दुकानों पर यह योजना लागू हो चुकी है. यानी कि राशन कार्ड धारक अब ई-पीओएस मशीन के माध्यम से किसी भी राशन की दुकान से राशन ले सकता है.
किस प्रकार से इस योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है और लोग ई-पीओएस मशीन के जरिए कैसे राशन ले पा रहे हैं. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी स्थित एक राशन की दुकान पर पहुंची. जहां देखा गया कि कि राशन की दुकान पर ई-पीओएस मशीन उपलब्ध है, जिसमें लाभार्थी के राशन कार्ड की जानकारी दर्ज कर उसका फिंगर प्रिंट लिए जाने के बाद राशन दिया जा रहा है.
राशन कार्ड वितरक सुधा ने बताया कि कार्ड में जिन-जिन सदस्यों के नाम होते हैं, उनमें से कोई भी आकर अपना राशन मशीन के जरिए ले सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति अपने राशन कार्ड किसे किसी भी राज्य में राशन ले सकता है.