दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी में ई-पीओएस मशीन से राशन किया जा रहा वितरित - केंद्र सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

दिल्ली में अब ई-पीओएस मशीनों से राशन वितरित किया जा रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली स्थित एक राशन की दुकान पर पहुंची.

ration distribution by e pos machine in delhi
ई-पीओएस मशीन से राशन वितरण

By

Published : Jul 23, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्लीःवन नेशन वन राशन कार्ड योजना राजधानी दिल्ली में भी लागू हो गई है. अब राशन की दुकानों पर (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल्स) डिवाइस यानि ई-पीओएस मशीनों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है. 20 जुलाई से दिल्ली की सभी राशन की दुकानों पर यह योजना लागू हो चुकी है. यानी कि राशन कार्ड धारक अब ई-पीओएस मशीन के माध्यम से किसी भी राशन की दुकान से राशन ले सकता है.

किस प्रकार से इस योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है और लोग ई-पीओएस मशीन के जरिए कैसे राशन ले पा रहे हैं. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी स्थित एक राशन की दुकान पर पहुंची. जहां देखा गया कि कि राशन की दुकान पर ई-पीओएस मशीन उपलब्ध है, जिसमें लाभार्थी के राशन कार्ड की जानकारी दर्ज कर उसका फिंगर प्रिंट लिए जाने के बाद राशन दिया जा रहा है.

राशन कार्ड वितरक सुधा ने बताया कि कार्ड में जिन-जिन सदस्यों के नाम होते हैं, उनमें से कोई भी आकर अपना राशन मशीन के जरिए ले सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति अपने राशन कार्ड किसे किसी भी राज्य में राशन ले सकता है.

गोविंदपुरी में ई-पीओएस मशीन से राशन वितरण

ये भी पढ़ेंः- देशभर में 31 मार्च तक लागू हो जाएगी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

वहीं जब ईटीवी भारत की टीम दिल्ली स्थित राशन की दुकान पर पहुंची, तो यहां मौजूद राशन वितरक ने बताया कि अभी दूसरे राज्यों के राशन कार्ड मशीन में एक्सेप्ट नहीं हो पा रहे हैं. बंसी कुमार ने कहा कि उनकी राशन की दुकान सरिता विहार में है, लेकिन अक्सर वहां लंबी लाइन लगती है और कई बार लाइन में लगने के बावजूद राशन नहीं मिल पाता है. इसीलिए वह यहां राशन लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना से लोगों को लाभ हुआ है.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में भी लागू होगी वन नेशन वन कार्ड योजना, प्रवासियों को मिलेगा राशन का लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details