नई दिल्ली:चीन और इटली जैसे देशों के बाद भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बीमारी से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा मास्क खरीदना रहे हैं. मार्केट में मास्क की डिमांड बढ़ने की वजह से मास्क के रेटों में कई गुना इजाफा हुआ है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
मंगलवार तक कोराना वायरस के 5 मरीज
चीन में जानलेवा साबित करोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. मंगलवार तक भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित 5 मरीजों की पहचान हो जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ हैं. स्वास्थ्य विभाग से लेकर आमजन के बीच इस वायरस को लेकर खलबली मची हुई है और इस वायरस की खलबली के बीच लोग अपने आप को इस वायरस से बचाने के लिए भी प्रयास में जुट गए हैं. ऐसे में लोग सुरक्षा के उपाय को अपना रहे हैं.
350-400 रुपये में N95 मास्क
इसी क्रम में लोग मेडिकल स्टोर जाकर मास्क खरीदना चाहते हैं, लेकिन जब लोग मेडिकल स्टोर पर पहुंचते हैं और मास्क के रेट पता करते हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. दो दिनों से मास्क की डिमांड ज्यादा होने की वजह से मास्क के रेटों में कई गुना का इजाफा देखने को मिला है. कल तक जो मास्क 4 से 5 रुपये में मिल रहा था, अब वही मास्क 30 से 40 रुपये में मिल रहा है और जो N95 मास्क 170 रुपये का था अब वह सीधे 350-400 रुपये तक पहुंच गया है.