नई दिल्ली:राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित करने जा रहा है. 16 दिनों की यह ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी. जिसके लिए 16 फरवरी से 21 फरवरी तक इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं. साथ ही यह ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए आयोजित की जा रही है.
NSD आयोजित करने जा रहा ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप, 21 फरवरी तक करें आवेदन - ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप
एनएसडी 16 दिनों की ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित करने जा रहा है. जिसमें 100 लोगों को ही शामिल किया जाएगा. जो 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी.
![NSD आयोजित करने जा रहा ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप, 21 फरवरी तक करें आवेदन Rashtriya Natya Vidyalaya to conduct online acting workshop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10715113-thumbnail-3x2-sa.jpg)
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप
ये भी पढ़ें:-एनएसडी वर्कर्स यूनियन में पदाधिकारियों का चयन, कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए
वहीं अगर आप एक्टिंग का शौक रखते हैं और कोरोना में कहीं बाहर क्लासेस जाने से बचना चाहते हैं, तो आप एनएसडी का यह 16 दिनों की ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप ज्वाइन कर सकते हैं. जिसके लिए 21 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है. एनएसडी की वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. इस वर्कशॉप में कुल 100 लोगों को शामिल किया जाएगा.