दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेप का आरोपी नोएडा के जिला अस्पताल से फरार - delhi ncr news

नोएडा में रेप का आरोपी जिला अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस ने इसे सोमवार को ही गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था, जहां से वो फरार हो गया. पुलिस तीन टीमों का गठन कर उसकी खोजबीन में लगी है.

s
s

By

Published : Dec 19, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 9:11 PM IST

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल से एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा के दौरान बाथरूम से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था. आरोपी नाबालिग लड़की के साथ रेप करने और उसे बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का वांछित था. यह मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला है. रेप के आरोपी के भागने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. पुलिस की तीन टीमें मिलकर आरोपी की तलाश कर रही हैं.

जिला अस्पताल के बाथरूम से रेप का आरोपी फरार

बताया जा रहा है कि मेडिकल के दौरान ही आरोपी अस्पताल के इमरजेंसी के बाथरूम में बाथरूम के लिए गया. आरोपी ने बाथरूम को अंदर से बंद किया और वहां से फरार हो गया. अस्पताल के बाथरूम से फरार हुआ आरोपी मैनपुरी निवासी कमलेश पुत्र जबर सिंह है, जिसको नोएडा के थाना 113 पर तैनात हेड कांस्टेबल यशवीर और होमगार्ड प्रदीप ने लाया था.

नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि फरार आरोपी धारा 363, 366 और 376 के साथ ही पोस्को एक्ट का वांछित था. इसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त कमलेश ने पड़ोस में रहने वाली लड़की से दुष्कर्म किया था, जिसके बाद पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई.

अभियुक्त को हैड कांस्टेबल यशवीर व होमगार्ड प्रदीप मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर गये थे. जहां से अभियुक्त फरार हो गया. इसमें लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल यशवीर व होमगार्ड प्रदीप व अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 19, 2022, 9:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details