नई दिल्ली/ नोएडा:नोएडा के सेक्टर-39 में पुलिस उस समय सकते में आ गई जब कस्टडी में रेप के आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और पुलिस पार्टी पर तान दी. घटना उस समय हुई जब गुरुवार को 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए ले गई थी. इस दौरान पुलिस आरोपी को घटनास्थल लेकर पहुंची जहां से पुलिस ने वारदात के समय के कपड़े बरामद किए.
पुलिस जब वहां से निकली तो सेक्टर 42 के पास पुलिस वाहन से अचानक हवा निकलने की आवाज आई. इसके बाद पुलिस की टीम ने गाड़ी से नीचे उतारकर गाड़ी को चेक किया तभी मौका मिलते ही आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और भागने की फिराक में पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में आरोपी पर फायरिंग की. जिस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उससे पिस्टल जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया.