दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जानकी नवमी पर सामाजिक संगठनों ने जरूरतमंदों को बांटा राशन - delhi lockdown news

दिल्ली में लॉकडाउन के कारण सामाजिक संगठन रंग ठिया और किशोरी दाई शोध पीठ जानकी नवमी को भव्य रूप से तो मना नहीं पाए. लेकिन दोनों ही संगठनों ने साथ मिलकर इस मौके पर जरूरतमंदों को राशन सामग्री और बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी.

NGO distribute teaching material
जानकी नवमी पर संगठनों ने बांटी बच्चों को शिक्षण सामग्री

By

Published : May 6, 2020, 1:19 PM IST

Updated : May 27, 2020, 10:23 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच सामाजिक संगठन रंग ठिया और किशोरी दाई शोध पीठ ने साथ मिलकर जानकी नवमी मनाई. लॉकडाउन के सारे नियमों को पालन करते हुए इसको उत्तम नगर के विपिन गार्डेन एक्सटेंशन में मनाया गया. लॉकडाउन की वजह से भव्य रूप से कार्यक्रम मनाना संभव नहीं था, इसलिए दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से जरुरतमंदों को राशन सामग्री और छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया.

जरूरमंदों को बांटी राशन सामग्री

लॉकडाउन की वजह से जब कोई भी कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाना संभव नहीं है, वैसी स्थिति में सामाजिक संगठन रंग ठिया और किशोरी दाई शोध पीठ ने जानकी नवमी को अलग तरीके से मनाया. दोनों संगठनों ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटी.

इस मौके पर रंग ठिया के निदेशक मायानन्द झा ने कहा कि सीता समान वीरांगना इस पृथ्वी पर ना कभी हुई थी और ना ही होगी. वे बच्चों के बीच माता जानकी को लेकर जाना चाहती हैं.

बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता

इस मौके पर किशोरी दाई शोध पीठ के अध्यक्ष गंगा नारायण झा ने कहा कि उनकी संस्था का मुख्य उद्येश्य किशोरी छात्राओं को शिक्षित व संस्कारी बनाना हैं. दोनों संगठनों ने जय जानकी चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन की भी घोषणा की है, जिसके जरिये लॉकडाउन के दौरान बच्चे अपने घर पर रहकर ही चित्र बना सकेंगे.

Last Updated : May 27, 2020, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details