नई दिल्ली:साकेत कोर्ट ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और शिवेंद्र सिंह समेत पांच आरोपियों को ईओडब्ल्यू हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पांचों को गिरफ्तार करने के बाद ईओडब्ल्यू ने साकेत कोर्ट में पेश किया था. सुनवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से पांचों की छह दिन की हिरासत की मांग की थी. मलविंदर सिंह और शिवेंद्र सिंह के अलावा जिन लोगों को कोर्ट ने ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेजने का आदेश दिया, उनमें सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना शामिल हैं.
10 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार