नई दिल्ली:जब से दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुआ कहा है कि शव कचरे में मिल रह हैं. तब से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों से हो रहा जानवरों से भी ज्यादा बदतर व्यवहार'
सुप्रीम कोर्ट ने जब से दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है तब से राजनीतिक टकराव और ज्यादा बढ़ गई है. इसी बीच इस मुद्दे को लेकर दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट के जरिए कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के साथ जानवरों से भी ज्यादा बदतर व्यवहार हो रहा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों से जानवरों से भी ज्यादा बदतर व्यवहार हो रहा है, जांच की रफ्तार धीमी है.
बता दें कि कोर्ट ने दिल्ली में कोरोना की जांच में आई गिरावट पर भी चिंता जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजधानी में पहले की तुलना में कम जांच हो रही है, जबकि संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. न्यायमूर्ति भूषण ने कहा कि हमें मीडिया रिपोर्ट में मरीजों की दुर्दशा की जानकारी मिली है. मरीजों को शवों के साथ रहना पड़ रहा है.