नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को 24 घंटे पानी की सप्लाई का वादा भी अब एक और झांसा साबित हो गया है. दिल्ली में 24 घंटे पानी की सप्लाई का वादा करके केजरीवाल सत्ता में आए हैं और जब उन्होंने यह वादा किया था, तब भी उन्हें पता था कि पानी की कमी के कारण दिल्ली को 24 घंटे सप्लाई देना संभव नहीं है, लेकिन सत्ता में आने के लिए जनता से दूसरे झूठे वादों की तरह उन्होंने पानी का वादा भी कर दिया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तो कभी केजरीवाल को 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए कोई वादा नहीं किया और न ही केंद्र के पास पानी का कोई स्रोत है. जाहिर है कि वह अब यह भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र ने हमें पानी नहीं दिया, इसलिए दिल्ली को 24 घंटे पानी की सप्लाई नहीं मिल रही. संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता श्री विक्रम मित्तल भी उपस्थित थे.
बिधूड़ी ने कहा कि पिछले आठ साल में दिल्ली में पानी की मांग 2200 एमजीडी हो गई है, लेकिन दिल्ली के पास केवल 900 एमजीडी पानी ही उपलब्ध है. दिल्ली सरकार पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए कोई कदम भी नहीं उठा सकी. सच तो यह है कि दिल्ली सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई या घोषित कीं, वे सभी हवा-हवाई ही साबित हुई हैं. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केजरीवाल ने यह दावा किया था कि हिमाचल प्रदेश से 200 एमजीडी पानी लेंगे. इसके लिए नवंबर 2019 में हिमाचल प्रदेश से समझौता हुआ था कि 32 रुपये प्रति हजार क्यूबिक फीट की दर से पानी खरीदा जाएगा. न वो पैसा दिया गया और न ही पानी लाने की कोई व्यवस्था की गई. इसी तरह केजरीवाल ने दावा किया था कि पल्ला में 300 एमजीडी पानी संचित किया जाएगा. इसके लिए 250 रेनीवेल और 24 इंच डाया वाले 100 ट्यूबवैल लगाने का दावा किया गया था, लेकिन केजरीवाल सरकार इन्हें लगाने में भी नाकाम रही.