दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार, उपराज्यपाल हस्तक्षेप कर बुलाएं सर्वदलीय बैठकः बिधूड़ी

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ रही है. अब बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मामले में हस्तक्षेप कर वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. (BJP blames Kejriwal for rising air pollution in Delhi)

17249707
17249707

By

Published : Dec 19, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 5:03 PM IST

बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाला पर साधा

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर एक बार फिर स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. अब इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने प्रेस कांफ्रेंस कर वायु प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि आज डब्ल्यूएचओ के बाद सुप्रीम कोर्ट भी मान चुका है कि दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, जिसके पीछे दो कारण प्रमुख है. पहला पेट्रोल और डीजल वाहनों से निकलने वाला प्रदूषित धुआं है, जो दिल्ली के प्रदूषण 25% तक का भागीदार है. वहीं, दूसरा सबसे बड़ा कारण दिल्ली की बदहाल और गड्ढों से भरी सड़के हैं. (BJP blames Kejriwal for rising air pollution in Delhi)

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सके, इसके लिए अपने कार्यकाल में अभी तक एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे वह बता सके. आज सुबह राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 400 से ऊपर है, जो बेहद गंभीर है. अरविंद केजरीवाल जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने वायु प्रदूषण की समस्या से दिल्लीवासियों को निजात दिलाने का वादा किया था, जिसके मद्देनजर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करना पहला काम था. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने यह काम नहीं किया. वे जब सत्ता में आए थे, उस समय 6500 हजार डीटीसी की बसें दिल्ली की सड़कों पर चल रही थी. लेकिन अब वर्तमान समय में 3500 बसें ही डीटीसी की सड़कों पर चल रही है लेकिन यह सभी आउटडेटेड हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर दिखा घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई बेहद कम

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से उत्पन्न हुए बेहद चिंताजनक और खतरनाक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीजेपी दिल्ली के उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग करता हूं.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उपराज्यपाल से यह मांग भी है कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए ताकि दिल्ली की जनता को वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान निकल सके.

Last Updated : Dec 19, 2022, 5:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details