दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ramveer Singh Bidhuri ने दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग पर लगाए आरोप, कहा- 800 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ - दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि दिल्ली परिवहन विभाग में 800 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. इस बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत भी की.

Bidhuri accused Delhi Transport Department
Bidhuri accused Delhi Transport Department

By

Published : Jun 13, 2023, 5:21 PM IST

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से की बातचीत

नई दिल्ली:राजधानी में एक और घोटाला सामने आया है, जिसे लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने परिवहन विभाग में घोटाले को लेकर खुलासा किया. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि दिल्ली के परिवहन विभाग में करीब 800 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.

वसूले गए 800 करोड़ रुपये: नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का यह सबसे बड़ा घोटाला है. दिल्ली में 1 लाख 12 हजार टैक्सी है और 10 हजार बसें हैं. महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए जाने के नाम पर इन टैक्सियों से 9 हजार रुपये, वहीं बसों से 22 हजार रुपये वसूले जाते हैं. हैरानी की बात है कि ये पैनिक बटन किसी काम नहीं आ रहे, लेकिन गाड़ियों में इन्हें लगाने के नाम पर अब तक करीब 800 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं.

सीएम आवास पर देंगे धरना:उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मांग करूंगा कि वह सरकार को एक पत्र जारी कर यह पूछे कि आखिर इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बाद महिलाओं को सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही है. इसके लिए जल्द ही बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मुलाकात करेगा. इतना ही नहीं, अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन भी करेंगे.

यह भी पढ़ें-Cleaning Yamuna River: यमुना की सफाई को लेकर सौरभ भारद्वाज और LG के बीच ठनी, कह दी ऐसी बातें

मुख्यमंत्री कर रहे लोगों को गुमराह:नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर बसों में जो पैनिक बटन लगाया गया है, उनका कंट्रोल रूम कहां है. इस बात की सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है. दिल्ली की बसों और टैक्सियों में पैनिक बटन लगाने के नाम पर इतना बड़ा घोटाला किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री हर वक्त झूठ बोलते हैं और लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-AAP Ki Maharally: केजरीवाल की महारैली से 2024 की तैयारी? जानें, हलचल के मायने

ABOUT THE AUTHOR

...view details