नई दिल्ली:राजधानी में एक और घोटाला सामने आया है, जिसे लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने परिवहन विभाग में घोटाले को लेकर खुलासा किया. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि दिल्ली के परिवहन विभाग में करीब 800 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.
वसूले गए 800 करोड़ रुपये: नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का यह सबसे बड़ा घोटाला है. दिल्ली में 1 लाख 12 हजार टैक्सी है और 10 हजार बसें हैं. महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए जाने के नाम पर इन टैक्सियों से 9 हजार रुपये, वहीं बसों से 22 हजार रुपये वसूले जाते हैं. हैरानी की बात है कि ये पैनिक बटन किसी काम नहीं आ रहे, लेकिन गाड़ियों में इन्हें लगाने के नाम पर अब तक करीब 800 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं.
सीएम आवास पर देंगे धरना:उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मांग करूंगा कि वह सरकार को एक पत्र जारी कर यह पूछे कि आखिर इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बाद महिलाओं को सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही है. इसके लिए जल्द ही बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मुलाकात करेगा. इतना ही नहीं, अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन भी करेंगे.